Jharkhand Sachivalaya Recruitment 2024 झारखण्ड सचिवालय स्टेनोग्राफर भर्ती 2024
झारखण्ड सचिवालय में स्टेनोग्राफर का 454 पोस्ट के लिए भर्ती निकाली गयी है इक्क्षुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आवेदन की शुरुआत 06 सितम्बर 2024 से कर दी गयी है।
JSSC झारखण्ड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है जिसका आवेदन की शुरुआत 06/09 से कर दी गयी है और यह अगले महीना 05/10/24 तक जारी रहेगी।
आवेदन की शुरुआत :- झारखण्ड सचिवालय स्टेनोग्राफर की शुरुआत 06 सितम्बर 2024 से 05 अक्टूबर 2024 तक है आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि भी 05 अक्टूबर ही है इसलिए अंतिम तारीख से पहले परीक्षा शुल्क जमा कर ले।
आवेदन शुल्क :- झारखण्ड सचिवालय स्टेनोग्राफर JSSC का आवेदन शुल्क सामान्य ,ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपया एवं एसटी एससी के छात्रों लिए 50 रुपया है।
शैक्षणिक योग्यता :- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या उसके समकक्ष पास होना अनिवार्य है।
उम्र सीमा :- JSSE स्टेनोग्राफर के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष तथा महिला वर्ग के लिए उम्र में नियमतः छूट दी गयी हैं उम्र में क्रमशः छूट 35 / 37 /38 दी गयी हैं।

0 टिप्पणियाँ